- वहीं प्रदेशभर में अब तक 237 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 4595.
MP COVID 19 TRACKER: आज दिनभर में 169 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 4595 हुई मरीजों की संख्या - कोरोना वायरस अपडेट
20:30 May 15
मध्यप्रदेश में आज 169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
14:21 May 15
भोपाल में आज कोरोना से जंग जीत चुके 31 मरीज हुए डिस्चार्ज
- सभी मरीज भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे.
- डिस्चार्ज होने वालों में 77 वर्षीय पूनिया बाई और बुजुर्ग दम्पती वशिष्ठ राय-भगवती देवी भी शामिल.
12:57 May 15
खंडवा में आज कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले
- सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
- बजरंग चौक, इमलीपुरा और रामगंज को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.
12:55 May 15
बड़वानी में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले
तीनों मरीज सेंधवा के रहने वाले है
इसमें से दो का इलाज इंदौर में पहले से चल रहा है.
वहीं तीसरे को बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
11:45 May 15
कोरोना से उज्जैन में एक और मरीज की मौत
- उज्जैन अब तक 46 मरीजों की मौत
- स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
11:43 May 15
सागर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
- शहर के सदर इलाके के 22 वर्ष के युवक की आयी पॉजिटिव रिपोर्ट
- बीएमसी के डीन ने की मामले की पुष्टि
- मई में नासिक से आया था युवक
- सागर में संक्रमितों की संख्या हुई 11
- शहर वासियों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है
11:21 May 15
बुरहानपुर में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव
- बुरहानपुर में संक्रमितों की संख्या हुई 150
11:19 May 15
भोपाल में आज मिले 20 नए कोरोना मरीज
- संक्रमित मरीजों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल
- हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से भी मिले कई मरीज
- जहांगीराबाद के अलावा पुराने भोपाल से मिले है रहे है मरीज
10:02 May 15
सतना में एक कोरोना मरीज की मौत
सतना में संक्रमितों की संख्या हुई 8
09:58 May 15
दतिया में 3 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- सीएमएचओ डॉ. एस एन उदयपुरिया ने की पुष्टि
- सिरसा ग्राम के रहने वाले है तीनों मरीज
- सिरसा ग्राम कंटेनमेंट एरिया घोषित
- 9 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
- रिपोर्ट निगेटिव आने के बाज आइसोलेशन वार्ड में रहेंगे सभी लोग लोग
- भिंड के कोरोना संक्रमित मरीज के साथ वाहन में आए थे सिरसा पहुंचे थे तीनों मरीज
09:51 May 15
मुरैना की गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- ग्वालियर के हॉस्पिटल में एडमिट है महिला
- 2 दिन पहले प्रसव के लिए अम्बाह हॉस्पिटल से मुरैना की गई थी रेफर
- हालत बिगड़ने पर मुरैना से ग्वालियर रेफर की गई महिला
- महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुरैना में संक्रमितों की संख्या हुई 26
- गुजरात के अहमदाबाद 15 मजदूरों के साथ आई थी महिला
- मुरैना में फिलहाल किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
- 6 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
- 20 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए
09:49 May 15
बुरहानपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बुरहानपुर में संक्रमित संख्या हुई 123
- जिले में अभी तक 9 मरीजों की मौत
- 14 मरीज स्वस्थ हुए
09:46 May 15
जबलपुर में अब तक 8 कोरोना मरीजों की मौत
- जबलपुर में संक्रमितों की संख्या हुई 168
- 79 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
- 81 कोरोना मरीज एक्टिव
08:52 May 15
एमपी में कोरोना का कहर
भोपाल। इंदौर में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद इंदौर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1299 हो गई है, वहीं 1053 जांच रिपोर्ट में से 992 निगेटिव पाए गए हैं. इंदौर में अब तक मृतकों की संख्या 98 है, जबकि 1098 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में गुरूवार तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4400 के पार पहुंच चुका था, जबकि 237 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं.