मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 72 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 1,543 की मौत

मध्यप्रदेश में शनिवार को 1,636 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 71,880 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,543 हो गया है, 1392 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर..

MP HEALTH BULLETIN
मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 5, 2020, 7:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 1,636 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 71,880 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,543 हो गया है. 1,392 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 54,649 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 15,688 मरीज एक्टिव हैं.

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट
मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट

इंदौर में शनिवार को 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,315 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 415 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 236 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 9,896 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 4,004 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

वहीं राजधानी भोपाल में शनिवार को 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,437 हो गई है. शुक्रवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 243 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 304 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 9,559 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1,574 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details