मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 1,33,918 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,399 - corona update

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 1,811 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,33,918 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,399 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Health Bulletin of Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश का हेल्थ बुलेटिन

By

Published : Oct 3, 2020, 8:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 1,811 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,33,918 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,399 हो गया है. 2,101 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक मध्य प्रदेश में 1,11712 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 19, 807 मरीज एक्टिव हैं.

मध्यप्रदेश का हेल्थ बुलेटिन
मध्यप्रदेश का हेल्थ बुलेटिन

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में शनिवार को 481 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 25,451 हो गई है. वहीं इंदौर में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक इंदौर में 585 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में 523 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 20,348 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 4,518 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

जबकि राजधानी भोपाल में शनिवार को 248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,163 हो गई है. शनिवार को 01 मरीज की मौत हुई है. अब तक भोपाल में 400 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि राजधानी में शनिवार को 244 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. वहीं भोपाल में अब तक 15,625 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,138 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details