भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में सोमवार को 1,885 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 75,459 हो गई है. वहीं प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,589 हो गया है. इसके सथ ही 1,022 संक्रमित मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 56,909 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल 16,961 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मिले 276 नए मरीज
इंदौर में सोमवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,870 हो गई है. सोमवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 421 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 92 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. इंदौर में कुल 10,231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 4,218 मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल का कोरोना अपडेट
राजधानी भोपाल में सोमवार को 187 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,821 हो गई है. सोमवार को 1 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 102 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 307 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,763 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,751 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.