भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में रविवार को 1,694 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 73,574 हो गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,572 हो गया है. इसके साथ ही 1,238 संक्रमित मरीज रविवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 55,887 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, फिलहाल 16,115 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मिले 276 नए मरीज
इंदौर में रविवार को 276 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,591 हो गई है. रविवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 418 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 243 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. इंदौर में कुल 10, 139 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 4,034 मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल का कोरोना अपडेट
राजधानी भोपाल में रविवार को 197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,634 हो गई है. रविवार को 2 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 102 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 306 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,661 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,667 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.