भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को 1,877 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,26,043 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 39 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,281 हो गया है. 2,433 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,02445 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,317 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 1,26043 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2281 - Madhya Pradesh Corona Update
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1,877 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 126043 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 39 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2281 हो गया है, 2433 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
इंदौर में मंगलवार को 449 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,524 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 558 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 316 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 18,530 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 4,436 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 148 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,130 हो गई है. मंगलवार को 04 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 247 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 388 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 14,705 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,033 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.