मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 1,17,588 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2152 - मध्यप्रदेश में कोरोना

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 2227 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,17,588 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2152 हो गया है, 2743 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

corona
कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 25, 2020, 8:10 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 2,227 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 117588 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,152 हो गया है. 2,743 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 93,238 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,198 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन
हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में शुक्रवार को 436 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21,684 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 531 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 416 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 17,196 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 3957 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 277 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16,187 हो गई है. शुक्रवार को 03 मरीज की मौत हुई है, जबकि राजधानी में शुक्रवार को 252 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 371 मरीजों की मौत हो चुकी है. भोपाल में अब तक 13,717 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2099 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details