भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 843 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 40,734 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,033 हो गया है. 922 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 30,596 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,105 मरीज एक्टिव हैं.
MP में अब तक 40,734 कोरोना संक्रमित, 1033 मरीजों की मौत - mp corona news
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 843 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 40,734 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1033 हो गया है. 922 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 30596 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9105 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 176 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,900 हो गई है. इंदौर में आज तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 336 मरीजों की मौत हो चुकी हैं, जबकि इंदौर में आज 40 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 6,001 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,563 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8,900 हो गई है. भोपाल में मंगलवार को 6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 371 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 226 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 5,927 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,717 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.