भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39,891 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1015 हो गया है. 654 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 29,674 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,202 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 39,891 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1015 मरीजों की मौत - mp corona death
मध्यप्रदेश में सोमवार को 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39,891 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1015 हो गया है. 654 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 29,674 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,202 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 208 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,724 हो गई है. राहत की बात ये है कि आज इंदौर में एक भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई. हालांकि अब तक जिले में 333 मरीज संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि इंदौर में आज 62 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 5,961 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,430 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7770 हो गई है. भोपाल में सोमवार को 6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में सोमवार को 137 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 220 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 5,556 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1994 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.