भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को 843 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, वहीं 922 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 75.1 प्रतिशत और एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 105 हो गई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए कोरोना की समीक्षा बैठक की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों को उनके घर में सुविधा होने पर घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए. इन मरीजों की घर पर ही नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था हो. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दतिया मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों से डीन और सिविल सर्जन द्वारा वार्डों का भ्रमण नहीं करने की शिकायत मिली है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.