भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. बड़ा मलहरा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भी भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने प्रद्युम्न सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव को लेकर बीजेपी की हालत खराब है. इसलिए अब बीजेपी, कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सत्ता कांग्रेस के विधायकों को खरीद कर ही हथियाई है. अब उपचुनाव को लेकर बीजेपी की हालत खराब है. ग्वालियर चंबल की अधिकांश सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. इसलिए अब बौखलाहट छुपाने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का इस्तीफा दिलवा कर बीजेपी में शामिल कर लिया है, लेकिन क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के वचन पत्र के आधार पर बड़ा मलहरा से कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताया था. आगामी उपचुनाव में जनता ऐसे तमाम उम्मीदवारों को सबक सिखाएगी.
बता दें कि मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह भाजपा में शामिल होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बंगले पर पहुंचे थे. बातचीत होने के बाद वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले. अब उनके मंत्री बनाए जाने के कयास भी लगाए जाने लगे हैं, क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उमा भारती ने बुंदेलखंड और लोधी समाज की अनदेखी के आरोप लगाए थे.
उमा भारती की रही भूमिका