भोपाल।प्रदेश कांग्रेस ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से आक्रामक तरीके से आगे बढ़ने की रणनीति बनाई है. दो साल पहले 20 मार्च को कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसलिए इस दिन को कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कांग्रेस आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले शहीदों की स्मृति में याद करो कुर्बानी कार्यक्रम भी आयोजित करेगी.
कमलनाथ ने दो साल पहले 20 मार्च को दिया था इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभास शेखर ने पत्रकारों से से चर्चा में बताया कि 15 वर्ष के बाद जनता ने सरकार बदलने का निर्णय देकर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी थी. बीजेपी ने धन बल और खरीद-फरोख्त की राजनीति करते हुए जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनादेश, लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 मार्च 2020 को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था. इस दिन को कांग्रेस प्रदेश भर में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में बनाएगी. सभी जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा.
राष्ट्रवाद के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी कांग्रेस