मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'लोकतांत्रिक शक्तियों को बीजेपी सरकार कर रही है हताश' चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस - भोपाल न्यूज

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है, कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक शक्तियों को हताश करने की कोशिश कर रही है.

मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता

By

Published : Aug 22, 2019, 2:06 AM IST

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस का कहना है कि चिदंबरम ने अपना पक्ष रखा है कि उनका जिस एफ आई आर में नाम तक नहीं है, उस मामले में गलत प्रचार कर उन्हें भगोड़ा साबित किया जा रहा है.

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस


कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी की सरकार लोकतांत्रिक शक्तियों को हताश करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उनका डटकर मुकाबला करेगी और सड़क पर उतरेगी.


मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि पी चिदंबरम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि जिस प्रकरण में उन्हें आरोपी तक नहीं बनाया गया है, उस प्रकरण में गलत प्रचार कर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि वे भगोड़े हैं.


भूपेंद्र गुप्ता ने इस कार्रवाई को उचित नहीं बताया है उनका कहना है कि ये आम आदमी के मौलिक अधिकार पर आघात और बीजेपी सरकार की लोकतांत्रिक शक्तियों को हताश करने की चेष्टा है. कांग्रेस पार्टी इसका मुकाबला करेगी और सड़कों पर उतरेगी. ये मौलिक अधिकारों के हनन का मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details