भोपाल। कांग्रेस ने 2023 के चुनाव के पहले राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में बनाई गई समिति में 20 सदस्यों को शामिल किया गया है. इस कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, गोविंद सिंह, केपी सिंह और आरिफ अकील को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी चुनाव सहित राजनीतिक मामलों में प्रदेश कांग्रेस को अपने सुझाव देगी.
समिति में यह भी नेता शामिल :पीसीसी की कमलनाथ द्वारा जारी आदेश में समिति में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, एनपी प्रजापति, बाला बच्चन, रामनिवास रावत ,ओमकार मरकाम, जीतू पटवारी, लखन घनघोरिया ,चंद्रप्रभास शेखर, प्रकाश जैन, अशोक सिंह और राजीव सिंह शामिल किए गए हैं. राजनीतिक मामलों की समिति में राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल और विवेक तन्का को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. भाजपा के अनर्गल प्रचार का सीधा जवाब ये समिति देगी.