भोपाल। राज्य सरकार की नई रेत नीति से प्रदेशका राजस्व 5 गुना बढ़ा है. वहीं दूसरी तरफ रेत के अवैध और वैध उत्खनन में जो सिरमौर थे, उनका एकाधिकार भी टूटा है. इस बात पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में हर तरह भ्रष्टाचार था, रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था और शिवराज सिंह का परिवार इसमें पूरी तरह से लिप्त था. नई रेत नीति से सरकार के हिस्से में आने वाला राजस्व अब ऐसे लोगों के हाथ में नहीं जाएगा, जो अवैध उत्खनन में लिप्त थे. मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरा करने में जुटे हुए हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि ये काबिले तारीफ है कि सत्ता में आने के एक साल के भीतर ही कमलनाथ सरकार ने नई रेत नीति लागू कर, रेत उत्खनन के द्वारा प्राप्त राजस्व को 5 गुना बढ़ा दिया है.