मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक में सरकार गिरने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, देखें पूरी खबर

कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी नाटक आज खत्म हो गया है. कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है. वहीं इस पूरे सियासी ड्रामे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सदन

By

Published : Jul 23, 2019, 9:17 PM IST

भोपाल। कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी नाटक पर आज विश्वास मत के साथ ब्रेक लग गया है. इस मत में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है. वहीं कर्नाटक की इस घटना को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत बताया है.


कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम का कहना है कि 2014 के बाद लोकतंत्र के नाम पर देश में मजाक चल रहा है. संतोष सिंह गौतम का कहना है कि गुजरात के अमद पटेल की राज्यसभा चुनाव, गोवा, मणिपुर और ताजा उदाहरण कर्नाटक में देखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की कोशिश अमित शाह और नरेंद्र मोदी के नेतृत्तव में चल रहा है, यह प्रजातंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.

कर्नाटक सरकार गिरन के बाद प्रदेश कांग्रेस की प्रतिक्रिया


वहीं मध्यप्रदेश में सरकार गिरने के सवाल पर प्रवक्ता संतोष का कहना है कि 121 विधायकों के साथ कांग्रेस की सरकार मजबूती से खड़ी है. अगले पांच सालों तक मध्यप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था. विश्वास मत के पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि विरोध में 105 वोट पड़े. इसके पहले सदन में बहुमत साबित करने के दौरान बहस में बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने सरकार बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की क्योंकि सदन के नए नेताओं ने उनसे इसकी अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details