भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस आजकल जमीन से ज्यादा ट्विटर पर सक्रिय है, रोजाना 4-6 ट्वीट सरकार की नीतियों के खिलाफ आ ही जाते हैं, प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा- मुख्यमंत्री के गृह जिले में फिर घोटाला! चश्मा और दवा खरीदी में 7 करोड़ का घोटाला. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज के गृह जिले सीहोर में उपकरण, दवाइयां और अन्य सामग्री की खरीदी में 7 करोड़ का घोटाला हुआ है. शिवराज जी, रोज 2-3 घोटाले तो हो ही जाते होंगे? 'जंगलराज'
इस ट्वीट के काफी देर बाद तीन और ट्वीट किए गए, पहले ट्वीट में लिखा- इधर महंगाई का चरम, उधर 'धन्यवाद मोदी जी' अभियान. हे प्रभु! इस सरकार से मध्यप्रदेश की रक्षा करना.