मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज के गृह जिले में फिर घोटाला! 'जंगलराज' में रोजाना 2-3 घोटाले: कांग्रेस - धन्यवाद मोदी जी

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की आलोचना की है, जबकि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की तारीफ की है. वहीं ये भी दावा किया है कि मध्यप्रदेश में रोजाना दो से तीन घोटाले होते हैं. साथ ही जंगलराज से शिव'राज' की तुलना की है.

kamalnath
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 12, 2021, 9:36 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस आजकल जमीन से ज्यादा ट्विटर पर सक्रिय है, रोजाना 4-6 ट्वीट सरकार की नीतियों के खिलाफ आ ही जाते हैं, प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा- मुख्यमंत्री के गृह जिले में फिर घोटाला! चश्मा और दवा खरीदी में 7 करोड़ का घोटाला. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज के गृह जिले सीहोर में उपकरण, दवाइयां और अन्य सामग्री की खरीदी में 7 करोड़ का घोटाला हुआ है. शिवराज जी, रोज 2-3 घोटाले तो हो ही जाते होंगे? 'जंगलराज'

इस ट्वीट के काफी देर बाद तीन और ट्वीट किए गए, पहले ट्वीट में लिखा- इधर महंगाई का चरम, उधर 'धन्यवाद मोदी जी' अभियान. हे प्रभु! इस सरकार से मध्यप्रदेश की रक्षा करना.

अगले ट्वीट में एक फोटो शेयर करते हुए पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की तारीफ की गई है, जबकि शिवराज सरकार की आलोचना की गई है. 'कमलनाथ सरकार- जनता से था सरोकार, शिवराज सरकार- जनता में मची चीख-पुकार'.

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर जगन्नाथ रथयात्रा की बधाई दी. लिखा- आप सभी को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा की बधाई एवं मंगलकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details