भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा फ्लाइट में की गई बदतमीजी और गुना सांसद के पी यादव द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सांसदों की हरकतों पर कहा है कि भाजपा के सांसद सत्ता के मद में चूर होकर पूरे देश में तमाशा कर रहे हैं और बदतमीजी पर उतारू हैं. वहीं दूसरी तरफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर के कानून को धोका दे रहे हैं. सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर किस आत्मविश्वास में भाजपा के जनप्रतिनिधि इन हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
21 दिसम्बर को दिल्ली से एक निजी एयरलाइंस की फ्लाइट से भोपाल आ रहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मनमाफिक सीट ना मिलने पर जहां फ्लाइट में धरना दिया था. वहीं अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो यात्रियों से भी बहस करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले गुना-शिवपुरी सांसद के पी यादव अपनी बेटे को पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उन्होंने अपनी आय कम बताई थी. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में भरे अपने शपथ पत्र में अपनी आए 39 लाख बताई थी. इस शिकायत की जांच के बाद एसडीएम ने सांसद और उनके बेटे का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है.