मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछे तीखे सवाल, जारी की घोटालों की सूची

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने घोटालों और कुछ लोगों के नाम की एक सूची जारी की है. कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि इन घोटालों का असली कर्ताधर्ता कौन है.

congress asks questions to kailash
कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछे तीखे सवाल

By

Published : Jan 7, 2020, 9:39 PM IST

भोपाल। पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में आग लगाने वाला बयान देकर सुर्खियों में आए थे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय बताएं वह भाजपा के साथ हैं या माफिया के साथ. मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ से पूछा था कि कमलनाथ बताए कि रक्षा सौदे में कमीशनखोरी और फंड मैनेजमेंट करने वाला आपका भांजा रतुलपुरी देशभक्त है या माफिया.

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछे तीखे सवाल

अब कांग्रेस ने एक सूची जारी कर कैलाश विजयवर्गीय से पूछा है कि वह बताएं यह सभी लोग कौन हैं. देश भक्त है या माफिया? सूची में कुछ घोटलों के नाम भी लिए हैं और पूछा कि कैलाश विजयवर्गीय बताएं कि यह घोटाले किसके कार्यकाल के हैं.

दरअसल कैलाश विजयवर्गीय नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा करने छिंदवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ बताएं कि रक्षा सौदे में कमीशनखोरी और फंड मैनेजमेंट करने वाला आपका भांजा रतुलपुरी देशभक्त है या माफिया.

कैलाश के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से एक सूची जारी कर पूछा कि वे बताये कि यह सब कौन हैं. आपसे इनके क्या संबंध है? साथ ही पूछा कि यह जेल यात्रा पर पर बार-बार क्यों भेजे जाते हैं.

कांग्रेस ने कुछ घोटालों की भी सूची जारी की है और कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि वे बताएं कि इन घोटालों में किसकी भूमिका थी? इसके असली कर्ताधर्ता कौन है?

  1. कैलाश विजयवर्गीय बताये युवराज उस्ताद कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ सार्वजनिक होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? यह देशभक्त है या माफिया?
  2. हेमंत यादव कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? यह देशभक्त है या माफिया?
  3. मुन्ना डॉक्टर कौन है, किसका समर्थक है? यह क्या देशभक्त है?
  4. जीतू यादव कौन है, किसका समर्थक है, किसके साथ सार्वजनिक होर्डिंग-पोस्टर पर नजर आता है? देशभक्त है या माफिया?

नरेन्द्र सलूजा ने घोटालों की सूची जारी कर कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि आपके मंत्री व महापौर के कार्यकाल के दौरान यह घोटाले हुए हैं, आप बताएं कि इन घोटालों में किसकी भूमिका है?
1. पेंशन घोटाला
2. सिंहस्थ घोटाला
3. नवरतन बाग घोटाला
4. पाइप घोटाला
5. नलकूप खनन घोटाला
6. प्लास्टिक पेड घोटाला
7. ड्रिप घोटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details