भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को होगा. मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नामों का फैसला भी सोमवार को ही होगा. बीजेपी हाईकमान ने मध्यप्रदेश के लिए तीन नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. पर्यवेक्षक के रूप में बीजेपी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण के साथ राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के नाम तय किए हैं. इन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायकों की बैठक होगी.
मालिनी गौड़ बोलीं शिवराज बनें सीएम:मुख्यमंत्री को लेकर विधायकों के बयान पर उनके समर्थकों के बयान आ रहे हैं. बीजेपी से इंदौर की पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने शिवराज सिंह चौहान को दोबारा सीएम बनाने की बात कही है. राघौगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हिरेंद्र सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के सामने भरी सभा में उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया है. वहीं सीएम शिवराज लगातार अपने बयानों में कह रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री चेहरा नहीं हैं और जो पार्टी ने उनको जिम्मेदारी दी है. वह निभा रहे हैं.
शिवराज हारे हुए गढ़ों में कर रहे हैं सभाएं:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब लोकसभा मिशन में जुट गए हैं. वह सभाओं के साथ रैलियां भी कर रहे हैं. जहां पर बीजेपी को हार मिली है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि शिवराज अपनी दावेदारी नहीं छोड़ना चाहते और वह हाई कमान को संदेश देना चाहते हैं कि वह कितने एक्टिव हैं.
सभी विधायकों को 11 दिसंबर को बुलाया गया: विधायकों को फोन पहुंच गए हैं और बता दिया गया है कि सभी को 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में मौजूद रहना है. सभी विधायक रविवार को भोपाल पहुंचेंगे. पर्यवेक्षक भी दिल्ली से भोपाल पहुंच जाएंगे. वह 11 दिसंबर की बैठक में शामिल होंगे.