मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंन एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री यही पर इलाज कराएंगे. जबकि उनके पूरे परिवार की कोरोना की जांच कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - सीएम शिवराज कोरोना पॉजिटिव
13:33 July 25
सीएम शिवराज चिरायु अस्पताल पहुंचे, आम आदमी की तरह कराएंगे इलाज
13:15 July 25
चिरायु अस्पताल में होगा सीएम शिवराज का इलाज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. सीएम हाउस पर एक एंबुलेंस पहुंच चुकी है. जिससे सीएम कुछ देर बाद अस्पताल रवाना होंगे.
12:19 July 25
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, सभी बैठकें रद्द
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
12:11 July 25
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसकी जद में आ चुके हैं. सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री से पहले प्रदेश के कई बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से उनमें कोरोना के लक्षण थे. जिसके रिपोर्ट के बाद कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने अपना विभागों का प्रभार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंप दिया है. सीएम ने कहा कि कोरोना होने के चलते वे इलाज के लिए जा रहे हैं. सीएम ने अपील की है पिछले सात दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं. वे खुद की जांच करवा ले.