भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है. इस दौरान कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. प्रदेश के लगभग सभी बांध लबालब भर चुके हैं. राजधानी भोपाल से लगे करीब 5 बांधों के अधिकांश गेट खोले गए हैं. कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थितियां सामने आ रही हैं, सुबह से हो रही तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी दौरे रद कर दिए. वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर बैठक कर बाढ़ और अतिवृष्टि की समीक्षा की. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद ही हवाई दौरे पर निकले और हालातों का जायजा लिया.
सीएम शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा - Mp flood update
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. सीएम ने सीहोर, होशंगाबाद जिले के अलावा नर्मदा किनारे के स्थित गांवों में बाढ़ और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का भी जायजा लिया.
सीएम शिवराज
पिछले 2 दिन से प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, लगातार बारिश से कई स्थानों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं. इसको लेकर सरकार ने वायुसेना से भी बात की है और अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.