भोपाल।शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी कमर कस ली है, ऐसे में उन्होंने एक लेटर नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी को लिखा है. इस लेटर में उन्होंने भोपाल शहर को पिग फ्री सिटी के लिए बनाने की बात कही है और कहा है कि लगभग 25 लाख की आबादी भोपाल शहर में रहती है, जिसमें से ढाई लाख सुअर यानी पिग, गंदगी फैला रहे हैं. सुअरों से कई बीमारियां और गंभीर रोग भी आमजन को हो रहे हैं, इसलिए इन्हें तुरंत शहर से बाहर पिग फार्म बनाकर रखा जाए.
बीमारी के साए में 25 लाख:भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि "भोपाल में 23 जगह पर इन सुअरों का पालन किया जा रहा है. लगभग 50 लोग इस कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन इन 50 लोगों के पीछे 25 लाख की आबादी को बीमारियों के हवाले नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं सुअर नगर निगम की सीवरेज लाइन और चेंबर तक को भी तोड़ देते हैं, जिस वजह से नगर निगम को मेंटेनेंस में भी कई समस्याएं आती हैं. वहीं स्वच्छता में नंबर आने के लिए शहर से गंदगी को खत्म करना ही होगा, ऐसे में इन सुअरों को शहर के बाहर करना होगा."