भोपाल। प्रदेश में सियासी रण अभी भी जारी है. कांग्रेस और बीजेपी उपचुनाव को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए एक शुद्धिकरण अभियान चलाने जा रही है. जिसमें मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें गंगाजल देगी. इसके पीछे कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का तर्क है कि जनमत से बनी कांग्रेस पार्टी की लोकतांत्रिक सरकार को गिराने वाली बीजेपी और खरीद-फरोख्त कर जनता के साथ धोखा करने वाले बागी विधायकों ने जनता को धोखा दिया है. उनकी गंदी राजनीति को साफ करने के लिए ये अभियान चलाया जाएगा. पूर्व सीएम कमलनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस की मोर्चा एवं प्रकोष्ठ की समन्वयक अर्चना जायसवाल के इस अभियान की अगुवाई करेंगीं.
भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि 27 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को कांग्रेस गंगाजल बांटेगी और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगी. ताकि बागी विधायकों और भाजपा द्वारा फैलाई गई गंदी राजनीति को साफ कर उनको सबक सिखा सके. प्रदेश में एक बार फिर जनमत से चुनी कांग्रेस की सरकार बन सके.