मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश को बजट से उम्मीद: लघु उद्योग और स्टार्टअप्स के लिए होगा क्या कोई नया प्रावधान, या फिर से खाली हाथ रह जाएंगे व्यापारी - mp latest news

मध्यप्रदेश सरकार का बजट 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा विधानसभा में पेश किया जाएगा. सरकार के आगामी बजट से उद्योग और व्यापार जगत को राहत की उम्मीद है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष रामबाबू शर्मा का कहना है कि छोटे, मझोले और लघु उद्योगों के लिए सरकार को सब्सिडी प्रदान करनी चाहिए. (Madhya Pradesh budget 2022) (new startup policy in mp)

shivraj government budget 2022
स्टार्टअप्स के लिए बजट में क्या होगा खास

By

Published : Mar 5, 2022, 7:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का बजट 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा विधानसभा में पेश किया जाएगा. सरकार के आगामी बजट से उद्योग और व्यापार जगत को राहत की उम्मीद है. स्टार्टअप चलाने वाले युवा भी सरकार से आस लगाए बैठे हैं. इनके अनुसार सरकार को बजट में लघु उद्योगों और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नए प्रावधान लाने चाहिए. इसके साथ ही कोरोना काल में जो व्यापारी परेशान हुए हैं और उन्हें जो नुकसान झेलना पड़ा है, उसकी भरपाई के लिए भी सरकार को बजट में प्रोत्साहन देने के लिए प्रावधान करना चाहिए.

मध्य प्रदेश को बजट से उम्मीद
व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या जीएसटीकनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष रामबाबू शर्मा का कहना है कि, जब भी बजट आता है तो आम जनता और व्यापार जगत को हमेशा राहत की उम्मीद रहती है. शर्मा ने कहा कि छोटे उद्योगों,हथकरघा ,हस्तशिल्प जैसे काम करने वाले लोगों के लिए सरकार को सब्सिडी प्रदान करनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार को कोरोना काल में संघर्ष कर रहे छोटे व्यापारियों के जीविका के लिए बजट में कोई ना कोई योजना लानी चाहिए. व्यापारियों के लिए जीएसटी सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. सरकार को जीएसटी को एक ही प्रारूप में लागू करना चाहिए. इसका सरलीकरण किया जाना चाहिए. कैट का कहना है कि व्यापारियों के लिए और व्यापारिक केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिससे व्यापार सुगमता पूर्वक चल सके. व्यापारियों को सिक्योरिटी प्रदान करने के साथ ही सरकार को महंगाई पर नियंत्रण करने की भी जरूरत है.
एमपी में स्टार्टप के लिए बजट

स्टार्टअप से ज्यादा चक्कर डॉक्यूमेंटेशन में लगाने पड़ते हैं...
रेंटोजो, स्टार्टअप के डायरेक्टर शिवम यादव का कहना है कि स्टार्टअप चलाने वालों के लिए सरकार को ऐसी पॉलिसी लानी चाहिए जिससे उन्हें बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन और लोन के लिए चक्कर ना लगाना पड़ें. हमारी मांग है कि सरकार कुछ ऐसा करे कि डैशबोर्ड के माध्यम से हम अपने डॉक्यूमेंट्स एमएसएमई डिपार्टमेंट और बैंक तक पहुंचा सकें.

व्यापार जगत को राहत की उम्मीद

केंद्र के समान स्टार्टअप फंड स्कीम लागू करे राज्य सरकार
बीमा एक्सप्रेस स्टार्टअप के को-फाउंडर महेंद्र पांचाल कहते हैं कि प्रदेश सरकार को केंद्र के समान स्टार्टअप फंडिंग की योजना लानी चाहिए. जिससे मध्यप्रदेश में युवा स्टार्टअप स्थापित करने की तरफ आकर्षित हों. शुरुआती तौर पर फंड की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार को बजट में प्रावधान करना चाहिए.

पिछले बजट में नहीं लगा था कोई टैक्स
पिछली बार बजट में मध्य प्रदेश सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया था. इस बार भी सरकार से कोई नया टैक्स नहीं लगाए जाने की उम्मीद की जा रही है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2020-21 में बजट पेश करते हुए 2 लाख 41375 करोड़ का बजट पेश किया था, लेकिन इस बार चुनाव के कारण बजट का आकार बड़ा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details