Madhya Pradesh Budget 2024:मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का बजट इस बार मार्च माह में नहीं आएगा, लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट के लिए चार माह इंतजार करना होगा. लोकसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश का बजट जुलाई माह में लाया जाएगा, हालांकि प्रदेश की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मोहन सरकार फरवरी माह में लेखानुदान लेकर आएगी. इसमें शुरूआत चार माह के लिए विभागों को जरूरी खर्च के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सभी विभागों से मांगी गई जानकारी:चार माह का खर्च चलाने के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि 2023-24 के लिए पुनरीक्षित अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमान के आंकड़ों को ऑनलाइन भेजा जाए. साथ ही विभाग द्वारा अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक के लेखानुदान के लिए आय और खर्च का ब्योरा भी भेजा जाए. वित्त विभाग ने साफ कहा है कि "विभागों को पुराने खर्चों के लिए ही राशि उपलब्ध कराई जाएगी, किसी नए खर्च के लिए राशि नहीं दी जाएगी. लेखानुदान में कोई नया मद शामिल नहीं किया जाएगा, इसलिए विभाग की ओर से किसी योजना या योजनाओं को खत्म करने या संविलयन करने की जरूरत हो तो इसके लिए विभाग वित्त विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सकेंगे."