भोपाल। आज मध्यप्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल 27 जुलाई सोमवार को तीन बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 12वीं की परिक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थी, जिसके बाद 9 जून से 16 जून के बीच 12वीं की बची हुई परीक्षाएं अयोजित हुई थी. परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्र परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
छात्र शिक्षा मंडल की इस बेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- www.mpresult.nic.in
- www.mpbse.nic.in
इस साल 8 लाख छात्रों ने दी 12वीं परीक्षा
इस साल कक्षा 12वीं में 8 लाख छात्र शामिल हुए थे. 2 मार्च 2020 से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. वहीं 10वीं कक्षा की परिक्षाएं भी शिक्षा मंडल ने स्थगित कर दी था, हालांकि शिक्षा मंडल ने 10वीं के छात्रों को दो विषय में जनरल प्रमोशन देकर पास कर दिया था, लेकिन 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच में आयोजित की गई थी.