भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा होते ही एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जा चुका है.
हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81 फीसदी नियमित परीक्षार्थी, जबकि 28.70 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. 64.66 फीसदी नियमित छात्र, जबकि 73.40 फीसदी नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 71.43 फीसदी रहा है और अशासकीय विद्यालयों का 64.93 फीसदी रहा है.