भोपाल। मध्यप्रदेश की पहचान टाइगर स्टेट के तौर पर है, मगर अब तो सियासी मैदान मे भी टाइगर पर जंग तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान ने पूरे सियासी माहौल को गरमा दिया है. कांग्रेस, सिंधिया पर तरह-तरह से हमले बोल रही है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी टाइगर के शावक के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो को ट्वीट करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा है कि 'कांग्रेस का टाइगर से खेलने का इतिहास रहा है.'
एमपी की सियासत में कितने 'टाइगर', पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- 'ये टाइगर बच्चा है'
मध्य प्रदेश में 'टाइगर' पॉलिटिक्स तेज हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा टाइगर बच्चा है.
टाइगर पॉलिटिक्स
राजनीति के जानकारों का कहना है कि राज्य की राजनीति में अब सीधे आमने-सामने की लड़ाई की शुरुआत हो गई है. आने वाले समय में सियासी जंग का मैदान ग्वालियर-चंबल संभाग बनेगा, जहां सिंधिया के सामने पूरी कांग्रेस होगी. उप-चुनाव में रोचक सियासी जंग की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है.