भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं. अब बारी है Mission 2023 की तैयारी की. बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड में है. साथ ही भोपाल में बड़ी हलचल भी शुरु हो गई है. इसे लेकर आज पार्टी के कोर ग्रुप (madhya pradesh BJP core group meeting ) की बड़ी बैठक बीच जंगल शुरु हो गई हैं. रातापानी में हो रहे बैठक में पार्टी के कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें ग्वालियर चंबल के क्षत्रप से लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी शामिल हैं.
एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कौन कौन शामिल: बीती रात ही यहां बैठक में शामिल होने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. साथ ही एमपी के कई बीजेपी नेता शामिल हो रहे हैं, इसमें CM शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के मालवा के धुरंधर कैलाश विजयवर्गीय, ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया, नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं. इसके अलाना मोदी मंत्रिमंडल के कई कद्दावर नेता भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं जिसमें फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और वीरेंद्र खटीक शामिल हैं. सिंधिया और तोमर को मिला दें तो कुल 5 केंद्रीय मंत्री बैठक में आए हैं. इसके अलावा सांसद राकेश सिंह भी यहां मौजूद हैं जो महाकौशल के कद्दावर नेता माने जाते हैं. (mp mission 2023 discussed in Ratapani)
जंगल से निकलेगा नेताओं के मंगल का रास्ता: रातापानी के जंगल (Ratapani Sanctuary Bhopal) में हो रही इस बैठक से मीडिया को कम से कम 5 किलोमीटर दूर रखा गया है. इसके पीछे कारण बताया गया कि शांति के साथ पार्टी नेता कई सुलझे और अनसुलझे मसलों के साथ पीएम मोदी के दौरों की रुपरेखा भी तय करना चाहती है. लिहाजा बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. मध्य प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं लिहाजा बड़े और दिग्गज नेताओं के जमावड़े के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसमें गुटबाजी दूर करना, निगम-मंडल के नए प्रमुखों की नियुक्ति भी शामिल हो सकती है. इस पर भी नेताओं के बीच आपसी तालमेल बिठा नए सिरे से रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा.