मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें @ 9PM Top 10 - 9PM MP top 10

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर @9PM Top 10

top 10
टॉप 10

By

Published : May 19, 2021, 9:21 PM IST

Madhya Pradesh @9PM Top 10 news


आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत, चार घायल

सतना में बेमौसम बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को सात लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान चार लोग घायल भी हो गए, जिनका उपचार चल रहा है.

एक जून से अनलॉक होने लगेगा मध्य प्रदेश, सीएम चौहान ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने लगेगी. इसकी शुरुआत उज्जैन से हो सकती है. मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए हैं. बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा.

विधायक ने लाखों की LUXURY SUV फॉर्च्यूनर को बनाया एंबुलेंस

चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने मरीजों के लिए दी अपनी 40 लाख के करीब की फॉर्च्यूनर गाड़ी (LUXURY SUV) को मरीजों के परिवहन में लगा दिया है. इस लग्जरी गाड़ी को उन्होंने एंबुलेंस में तब्दील कर दिया और गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के काम में लगा दिया है.

#FreeFire वीडियो गेम देखकर दोस्त की मरोड़ी गर्दन, हत्या के बाद परिजन के साथ ढूंढता रहा लाश

रतलाम जिले में फ्री फायर गेम के लिए बुलाकर दो दोस्तों ने मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के परिवार और उनके समाज के लोगों ने आरोपीगण के घर को तोड़ दिया. लिहाजा पीड़ित परिवार कलेक्टर के सामने अपनी जान की रक्षा के लिए आए हैं.

क्षिप्रा के जल में संक्रमितों का पिंडदान: पेयजल से गहरा सकता है लाखों लोगों पर संक्रमण का खतरा

कोरोना से मौत होने के बाद इंदौर की क्षिप्रा नदी में प्रतिदिन कोरोना से मारे जाने वाले सैकड़ों लोगों का पिंड-दान और तर्पण किया जा रहा हैं. घाट पर स्थिति यह है कि संक्रमित और गैर संक्रमित तमाम लोग यहां पर मृतकों की अस्थियां, बाल, जूते-चप्पल और उनके कपड़ों तक का विसर्जन नदी के शुद्ध जल में कर रहे हैं. इसे लेकर सबसे चिंताजनक यह है कि इसी जल की सप्लाई देवास नगर निगम द्वारा पीने के पानी के बतौर शहर के लाखों लोगों को हो रही है. जिससे पानी के जरिए देवास में भी लाखों लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

ब्लैक फंगस के नहीं मिल रहे इंजेक्शन, मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस के सामने ब्लैक फंंगस से पीड़ित मरीजों के परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि उन्हें मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिल रहे है.

जबलपुर में भाजपा सांसद के साथ कांग्रेस के चार विधायकों की गुप्त बैठक

कोरोना काल के दौरान कांग्रेस के चार विधायक भाजपा सांसद राकेश सिंह के घर पर मिलने पहुंचे. इस मुलाकात की जानकारी ना ही बीजेपी के नेताओं को थी और ना ही कांग्रेस के नेताओं को. हालांकि विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि यह मुलाकाल कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर थी.

ग्वालियर:हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे की जयंती,पहले मूर्ति लगाने पर भी हो चुका है विवाद

ग्वालियर स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय पर एक बार फिर नाथूराम गोड़से की जयंती मनाई. महासभा के कार्यालय में मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने गोडसे की आरती भी उतरी और पूजा भी की.

इंदौर में ऑनलाइन लाखों की ठगी, पुलिस की तत्परता से मिले पीड़ित के पैसे

इंदौर में युवक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फ्रॉड ने कॉल कर 2 लाख 64 हजार की चपत लगा दी, जिसके बाद युवक ने सायबर सेल में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 लाख 10 हजार रुपए की राशि पीड़ित को वापस दिला दी.

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी ने कबूला है कि वह मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत से इंजेक्शन लेकर आया था. यह खुलासा इंदौर के सीएमएचओ के ड्राइवर ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details