भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि अपने बेटे राहुल के चुनाव प्रचार के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कई स्थानों पर प्रचार के लिए गए. यह उनके पद की गरिमा के खिलाफ है. डॉ. गोविंद सिंह ने लिखा है कि मैं भी विगत 32 सालों से इसी सदन में हूं और कई अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को देख चुका हूं. कोई भी अध्यक्ष शायद ही किसी नेता, मंत्री या पार्टी के कार्यालय गया हो, लेकिन आप पद की गरिमा के विपरीत हर जगह पहुंच रहे हैं.
.. तो विपक्ष कैसे न्याय की उम्मीद करेगा :नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने लिखा है कि संविधान के अनुसार आप विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के संरक्षक हैं. फिर भी आपके द्वारा प्रचार में जाने से सदन के सर्वोच्च पद की गरिमा धूमिल हुई है. यदि सदन के सर्वोच्च पद पर बैठे अध्यक्ष राजनीति में खुलकर भाग लेंगे तो विपक्ष उनसे न्याय की उम्मीद कैसे करेगा.