भोपाल।नए विधायकों के स्वागत के लिए स्वागत कक्ष बनाने के साथ ही उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं एवं प्रपत्रों, नियम पुस्तिका इत्यादि को लेकर विधानसभा के मुख्य सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपने स्टाफ से चर्चा की. उनके आने से पहले विधानसभा का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों को करने के लिए निर्देश जारी किए गए. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद अब 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है.
सचिवालय में बैठक :सोमवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नई विधानसभा के गठन की तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई. बैठक में तय किया गया कि नवनिर्वाचित विधायकों की उत्साह के साथ आगवानी की जाएगी. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय परिसर में स्वागत द्वार तैयार किया जा रहा है. निर्वाचित विधायकों का प्रमाण पत्र देखकर परिचय पत्र जारी किए जाएंगे. विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वागत सत्कार के और आवासों की व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई है. साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने के लिए 70 से ज्यादा आवास अन्य विभागों से भी मांगे गए हैं.