भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब उम्मीदवारों की सूची जारी करने में बाजी मारने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस सबसे पहले उन 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने जा रही है, जहां पार्टी लंबे समय से हारती आ रही है. बताया जा रहा है कि ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों को पहले ही अपनी जमीनी तैयारी शुरू करने का इशारा दे दिया गया है, पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण इन सीटों पर कांग्रेस बीजेपी में भी सेंधमारी की रणनीति बना रही है. इन सीटों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस और एआईसीसी सर्वे करा चुकी है.
कुछ ही दिनों में जारी हो सकती है सूची:कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कब्जा जमाना किसी सपने से कम नहीं है, इन सीटों पर कांग्रेस अपने तरकश के हर तीर को आजमा चुकी है, लेकिन अब तक कोई काम नहीं आ सका.
- मसलन भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट को लीजिए. इस सीट पर जीतना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि यहां पार्टी पिछले 43 सालों में हुए चुनावों में से एक बार भी नहीं जीत पाई. पहले यहां पूर्व सीएम बाबूलाल गौर चुनाव लड़ते आए और अब उनकी बहू कृष्णा गौर विधायक हैं.
- ऐसी ही भोपाल की एक अन्य सीट नरेला विधानसभा है, इस विधानसभा के गठन के बाद से ही यहां बीजेपी की मजबूत पकड़ हो गई. यहां पिछले 3 चुनाव बीजेपी के विश्वास सारंग ने ही जीते हैं, जो सरकार में मंत्री भी हैं.
- भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट भी कहानी भी ऐसी ही है, 1957 से लेकर अब तक इस सीट पर 14 विधानसभा चुनाव हुए, लेकिन कांग्रेस सिर्फ दो बार ही इस सीट पर अपनी पकड़ बना सकी. पहला 1957 और दूसरी बार 1998 में कांग्रेस यहां चुनाव जीत सकी.
- इसी तरह मध्यप्रदेश की बुधनी, आष्टा, टिमरनी, रामपुर बघेलान, रीवा, मनगवां, त्योथर, दतिया, शिवपुरी, गुना, बमोरी, शमशाबाद, कुरवाई, बीना, खुरई, सुरखी, सागर, नरयावली, रहली, हटा, पथरिया, शुजालपुर, सुसनेर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बदनावर, रतलाम, सुवासरा, मंदसौर, नीमच, जावद, सिरमौर, देवतालाब, सिंगरौली, देवसर, धौहानी, जयसिंहनगर, अनूपपुर, मुडवारा, सिहोरा, जबलपुर कैंट, पनागर, सिपनी, पिपरिया, नर्मदापुरम, सांची, सांगरपुर, देवास, इंदौर-2, इंदौर-4, सांवेर, खातेगांव, बागली, हरसूद, बुरहानपुर, खंडवा, पंधाना, अशोकनगर, मुंगावली, चंदला, बिजावर सीट शामिल हैं. इनमें कई सीटें ऐसी हैं, जिसमें कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए.