मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक तकनीक के लिए मध्य प्रदेश और नीदरलैंड का संबंध होगा लाभप्रद - मुख्य सचिव

भोपाल में मध्य प्रदेश और नीदरलैंड के प्रतिनिधियों का एक सेमिनार आयोजित किया गया.प्रदेश के मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन में अपनी श्रेष्ठता को स्थापित किया है. कृषि उत्पादन और औद्योगिक तकनीक का परस्पर समन्वय मध्यप्रदेश और नीदरलैंड दोनों के लिए लाभप्रद साबित होगा.

सुधि रंजन मोहंती, मुख्य सचिव

By

Published : Jun 19, 2019, 9:56 AM IST

भोपाल| औद्योगिक तकनीक का परस्पर समन्वय बनाने के लिए मध्य प्रदेश और नीदरलैंड के प्रतिनिधियों का एक सेमिनार आयोजित किया गया. नीदरलैंड सरकार ने प्रदेश में कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए यह सेमिनार आयोजित किया गया था. जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती, नीदरलैंड के काउंसलर जनरल गुइडो टेलमैन, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एसके बंसल सहित कृषि क्षेत्र के कई प्रतिनिधी शामिल हुए.

प्रदेश के मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन में अपनी श्रेष्ठता को स्थापित किया है. कृषि उत्पादन और औद्योगिक तकनीक का परस्पर समन्वय मध्यप्रदेश और नीदरलैंड दोनों के लिए लाभप्रद साबित होगा. मध्यप्रदेश में कई तरह की संभावनाएं हैं और यहां पर सरकार उद्योगों को पूरा समर्थन देती है. निश्चित रूप से नीदरलैंड के लिए साथ में काम करना काफी आसान और सुखद होगा.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्पष्ट मान्यता है कि जो उद्योग मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देंगे. उन्हें सरकार भी अधिक छूट प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 7 जलवायु क्षेत्र हैं. यहां अनाज , दलहन , तिलहन और मसालों सहित फल और उद्यानिकी का उत्पादन प्रचुरता में होता है. इनके भंडारण और प्र-संस्करण के लिए उपर्युक्त तकनीक उपलब्ध कराने से प्रदेश के किसानों और तकनीक उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को समान लाभ प्रदान होगा.

मुख्य सचिव ने प्रदेश की अधोसंरचनागत क्षमता और संसाधनों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, साइलो सहित खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में नीदरलैंड की कंपनियों के लिए अच्छी संभावनाएं हैं. कृषि के उन्नत तरीके, उद्यानिकी, पुष्प उत्पादन, ग्रीन हाउस निर्माण और पशुपालन साथ ही खाद्य प्रसंस्करण पर भी उन्होंने बात की. माना जा रहा है कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details