मुंबई/भोपाल। देसी कट्टे बनाने वाले मध्य प्रदेश के आरोपी लखन सिंह को शुक्रवार को ईस्ट एक्सप्रेसवे पर साल्ट गेट के पास गिरफ्तार किया था. इंस्पेक्टर मनीष श्रीधनकर से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट 7 की टीम ने यह कार्रवाई की है.
देसी कट्टे बेचने महाराष्ट्र पहुंचा मध्य प्रदेश का आरोपी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - भोपाल न्यूज
मध्य प्रदेश के देसी कट्टों के सौदागर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंधेरी के ईस्ट एक्सप्रेसवे पर साल्ट गेट के पास गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लखन सिंह मुंबई में कट्टों का सौदा करने पहुंचा था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
देसी कट्टा लहराने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- मुंबई में पिस्तोल बेचने आया था लखन सिंह
कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच ने 10 देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस जब्त किए. जब्त की गई माल की किमत 3 लाख 50 हजार 300 रुपए आंकी जा रही है. 2020 से देसी पिस्तोल बेचने वाला मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी लखन सिंह मुंबई में पिस्तोल बेचने आया था. इस दौरान आरोपी लखन को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया.