मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोषित हुआ 12वीं की पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट, 30 प्रतिशत बच्चे फिर फेल, 25 हजार से ज्यादा छात्रों की आई फर्स्ट डिविजन - Education News Update

MP Supplementary Result 2023: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट 70.46 प्रतिशत रहा है. इस में 25 हजार 266 परिक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से सफल हुए हैं.

MP Supplementary Result 2023
मप्र 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम घोषित

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 6:33 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की पूरक परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. इसमें भी 35610 बच्चे फेल हो गए हैं। पूरक परिक्षाओं का रिजल्ट 70.46 फीसदी रहा. जिसमें 25 हजार 266 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन में सफल हुए. 55 हजार 867 विद्यार्थी सेकंड डिविजन में पास हुए. 3838 बच्चों ने थर्ड डिविजन हासिल की. कुल 35 हजार 610 विद्यार्थी असफल हुए हैं. बता दें, पूरक परिक्षाओं में करीबन 1 लाख 20 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

25 मई को हुआ था 12वीं का रिजल्ट घोषित:आपको बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 25 मई को जारी किया गया था. इसमें 12वीं की परीक्षा में 8 लाख 57000 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी. 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.7 रहा था. पास होने वालों में छात्रों की संख्या 52% थी, जबकि छात्राएं 58 प्रतिशत सफल हुई थी. पिछले साल के मुकाबले यह परीक्षा परिणाम कम रहा था.

ये भी पढ़ें...

12वीं का लगातार गिर रहा स्तर:12वीं के परीक्षा परिणाम के गिरते हुए स्तर का कारण कोविड भी माना जा रहा है.कोविड के कारण से ही बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई थी, जो छात्र 9वीं और 10वीं में थे, उन्हें एकदम से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देनी पड़ीं. यही वजह है कि परीक्षा स्तर में कमी आई और रिजल्ट इस बार ज्यादा अच्छा नहीं रहा.

पूरक परीक्षाओं के परिणाम ने उठाए सवाल:12वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम भी दर्शाता है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बेहद आवश्यकता है. अगर छात्रों का शिक्षा का स्तर नहीं सुधरेगा तो निश्चित ही आने वाले समय में यह स्थिति और बेकार हो सकती है. मध्य प्रदेश में अगले साल से प्री बोर्ड परीक्षाएं संचालित करने पर भी सहमति बन गई है. आने वाले दिनों में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के पहले प्री बोर्ड परीक्षाएं मंडल द्वारा आयोजित की जाए. इससे कि छात्रों का बेस मजबूत हो और फाइनल एग्जाम में वह बेहतर प्रेजेंटेशन दे सके.

इधर, नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद अगली साल अप्रैल के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया. अभी तक ये टाइम टेबल जनवरी में जारी होता था. नया सत्र शुरू होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 से 12:00 तक रखा गया है.

समय से पहले जारी हुए अगले साल की परीक्षा के टाइम टेबल

10वीं का टाइम टेबल
  • 6 फरवरी 2024 को पहला पेपर दसवीं का हिंदी का होगा.
  • 7 फरवरी 2024 को उर्दू.
  • 9 फरवरी 2024 को संस्कृत.
  • 13 फरवरी 2024 को गणित.
  • 15 फरवरी 2024 को भाषा यानी मराठी, गुजराती पंजाबी आदि.
  • 19 फरवरी 2024 को इंग्लिश.
  • 22 फरवरी 2024 को साइंस.
  • 26 फरवरी 2024 को सोशल साइंस
  • 28 फरवरी 2024 को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन वर्क के पेपर होंगे.
12वीं का टाइम टेबल
  • 6 फरवरी 2024 को हिंदी का पेपर.
  • 8 फरवरी 2024 को इंग्लिश.
  • 10 फरवरी 2024 को ड्राइंग.
  • 12 फरवरी 2024 को फिजिक्स, इकोनॉमिक्स.
  • 13 फरवरी 2024 को फिजियोलॉजी मनोविज्ञान.
  • 15 फरवरी 2024 को गायन.
  • 16 फरवरी 2024 को बायोलॉजी.
  • 17 फरवरी 2024 को इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज.
  • 20 फरवरी 2024 को संस्कृत.
  • 21 फरवरी 2024 को केमिस्ट्री, हिस्ट्री आदि के पेपर.
  • 27 फरवरी 2024 को मैथमेटिक्स का पेपर.
Last Updated : Aug 29, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details