भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षाओं की सप्लिमेंट्री परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं 22 सितंबर तक चलेंगी, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में छात्र शामिल हो रहे हैं. जो छात्र मुख्य परीक्षा में महज कुछ अंकों से पीछे रह जाने के कारण सफल नहीं हो पाए थे, वे सभी इन परीक्षाओं के जरिए अपना भविष्य संवार सकेंगे.
सप्लिमेंट्री परीक्षाएं शुरू बता दें, माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने प्रदेश भर में 10वीं के छात्रों के लिए 419 तो वहीं 12वीं के लिए 430 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें से भोपाल में 13 केंद्र बनाए गए है.
बरते जा रहे पूरे एहतियात
परीक्षा हॉल में कोरोना संक्रमण से छात्र- छात्राओं के बचाव के लिए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंनटेन कराई जा रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों में छात्रों का सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है.
भोपाल कोरोना अपडेट
राजधानी भोपाल में रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. देखें जिले में कोरोना के आंकड़ें-
- जिले में अब तक 13187 टोटल कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
- इनमें से 11067 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
- वहीं 1796 एक्टिव केस हैं.
- जबकि 324 मरीज कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.