मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Friendship on facebook

पुलिस को एक छात्रा ने शिकायक की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवक ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Ashoka Garden Police Station
अशोका गार्डन थाना

By

Published : May 11, 2021, 11:07 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने धर्म का हवाला देते हुए छात्रा से शादी नहीं की. छात्रा से फेसबुक के माध्यम से सन 2015 में दोस्ती हुई थी. उसके बाद आरोपी ने उसको शादी का हवाला देकर एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने छात्रा के कहने पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
  • फेसबुक से हुई थी आरोपी से दोस्ती

पुलिस के मुताबिक 2015 में आरोपी और छात्रा की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. उसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. छात्रा की पढ़ाई पूरी हुई और उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने हा कहा और उसे होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब छात्रा ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने कई बार बहाने बनाए. बाद में आरोपी ने धर्म का बहाना बताते हुए छात्रा से शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद छात्रा ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है.

शादी का झांसा देकर युवती से 5 साल तक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपी ने शादी ना करने के लिए धर्म बताया कारण

आरोपी ने छात्रा से शादी करने के लिए साफ इंकार कर दिया, तो छात्रा के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी का कहना था कि वह धर्म के चलते उससे शादी नहीं करेगा. उसके परिजन भी इजाजत नहीं दे रहे हैं. इसके चलते उसने शारीरिक शोषण कर शादी से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद छात्रा ने पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का ही मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details