भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने धर्म का हवाला देते हुए छात्रा से शादी नहीं की. छात्रा से फेसबुक के माध्यम से सन 2015 में दोस्ती हुई थी. उसके बाद आरोपी ने उसको शादी का हवाला देकर एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने छात्रा के कहने पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- फेसबुक से हुई थी आरोपी से दोस्ती
पुलिस के मुताबिक 2015 में आरोपी और छात्रा की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. उसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. छात्रा की पढ़ाई पूरी हुई और उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने हा कहा और उसे होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब छात्रा ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने कई बार बहाने बनाए. बाद में आरोपी ने धर्म का बहाना बताते हुए छात्रा से शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद छात्रा ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है.