मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कमल खिलाने वाले 'माली' के साथ CM की लंच डिप्लोमेसी - Lunch Diplomacy in mp

मध्यप्रदेश में पिछले साल आज के ही दिन 'कमल' खिला था, जब कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, तब शिवराज का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था, उसके दो दिन बाद 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली, ऐसे में इस बार एमपी में कमल खिलाने वाले माली को भला शिवराज कैसे भूल सकते हैं, यही वजह है कि शिवराज महाराज के साथ हर मौके पर नजर आते रहते हैं.

shivraj maharaj
एक साथ शिवराज महाराज

By

Published : Mar 20, 2021, 9:29 AM IST

भोपाल। आज ही के दिन यानि 20 मार्च को पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया था और 23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे और सिर्फ सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे, फिर दोनों सीएम निवास पर ही एक साथ लंच करेंगे, जिसमें सिंधिया समर्थक तीन मंत्री भी शामिल होंगे, जिनमें तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया और गोविंद सिंह राजपूत का नाम शामिल है, साथ ही भाजपा के चुनिंदा नेता भी लंच टाइम में मौजूद रहेंगे.

भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल हुए एक साल पूरा हो चुका है, इस मौके पर भोपाल पहुंचेंगे और वहां सरकार द्वारा आवंटित नये बंगले में भी जाएंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री निवास पर सिंधिया सरकार के एक साल पूरा होने की बधाई सीएम शिवराज को देंगे.

लंच के बाद मुख्यमंत्री भोपाल से बाहर चले जाएंगे और सिंधिया वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. सिंधिया सिर्फ मुख्यमंत्री से ही मिलने भोपाल जा रहे हैं. लंच के वक्त दोनों के बीच प्रदेश के सियासी गणित पर भी चर्चा होगी, दमोह उपचुनाव के साथ-साथ नंदकुमार सिंह चौहान की मौत के बाद सियासी समीकरणों पर भी चर्चा संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details