भोपाल। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कमी की है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देशवासियों में खुशी है. अगर हम गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो एमपी में एलपीजी सिलेंडरों के दाम हर जगह अलग-अलग है. राजधानी भोपाल में एलपीजी सिलेंडर 908.50 रुपए है तो वहीं मुरैना में दाम सबसे ज्यादा है. यह अब भी 1000 के नीचे नहीं आएगा.
भोपाल और सीहोर में घरेलू सिलेंडरों के दाम सबसे कम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद भी प्रदेश में LPG के दाम में अंतर दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल में एलपीजी सिलेंडर 908.50 रुपए है. इंदौर में 931 रुपए, जबलपुर में 909.50 रुपए. उज्जैन में 962.50 रुपए और शाजापुर में 916.50 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है. इन सबसे अलग चंबल-अंचल में सिलेंडर के दाम सबसे ज्यादा है.
ग्वालियर-मुरैना सबसे महंगे: जहां ग्वालियर और भिंड में सिलेंडर 986.50 रुपए है तो मुरैना जिले में सिलेंडर अभी भी 1000 रुपए के पार है. इस हिसाब से सबसे सस्ता सिलेंडर भोपाल में है. वहीं सीहोर में भी सिलेंडर की कीमत 908.50 रुपए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की माने तो यह पीएम मोदी का एमपी समेत देश की जनता को रक्षाबंधन का गिफ्ट है.