मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले जनता को राहत, जानें एमपी में घरेलू गैस सिलेंडर्स की कीमत में भारी कटौती बाद क्या होगा आपके शहर में नया रेट - LPG Price Cut in MP

LPG Price Cut In MP: रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 200 रुपए की कटौती की है. जिसके बाद एमपी के कई हिस्सों में दामों में कई आई तो कहीं आंकड़ा अभी भी 1000 के पार है.

what is gas cylinder rate in mp
एलपीजी सिलेंडर की कीमत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:03 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कमी की है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देशवासियों में खुशी है. अगर हम गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो एमपी में एलपीजी सिलेंडरों के दाम हर जगह अलग-अलग है. राजधानी भोपाल में एलपीजी सिलेंडर 908.50 रुपए है तो वहीं मुरैना में दाम सबसे ज्यादा है. यह अब भी 1000 के नीचे नहीं आएगा.

भोपाल और सीहोर में घरेलू सिलेंडरों के दाम सबसे कम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद भी प्रदेश में LPG के दाम में अंतर दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल में एलपीजी सिलेंडर 908.50 रुपए है. इंदौर में 931 रुपए, जबलपुर में 909.50 रुपए. उज्जैन में 962.50 रुपए और शाजापुर में 916.50 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है. इन सबसे अलग चंबल-अंचल में सिलेंडर के दाम सबसे ज्यादा है.

ग्वालियर-मुरैना सबसे महंगे: जहां ग्वालियर और भिंड में सिलेंडर 986.50 रुपए है तो मुरैना जिले में सिलेंडर अभी भी 1000 रुपए के पार है. इस हिसाब से सबसे सस्ता सिलेंडर भोपाल में है. वहीं सीहोर में भी सिलेंडर की कीमत 908.50 रुपए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की माने तो यह पीएम मोदी का एमपी समेत देश की जनता को रक्षाबंधन का गिफ्ट है.

यहां पढ़ें...

मुरैना में सबसे महंगा गैस सिलेंडर: दतिया,शिवपुरी, झाबुआ, निवाड़ी, टीकमगढ़, श्योपुर, और रतलाम में एलपीजी के दाम 980 के पार हैं. इसके अलावा सागर, डिंडौरी, विदिशा, अशोकनगर, दमोह पन्ना और कटनी में सिलेंडर के दाम 926 रुपए है. 27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जहां सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए सावन के महीने में गैस सिलेंडर के दाम घटाने की बात कही थी.

सीएम शिवराज ने 450 रुपए में सिलेंडर 2 दिन के लिए देने का ऐलान किया था. वहीं सीएम के इस घोषणा के बाद राजधानी भोाल में कई महिलाओं ने बुकिंग किए हुए सिलेंडर वापस लौटा दिए थे, उनका कहना था कि सीएम के ऐलान के तहत उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाए. जबकि गैस कंपनी ने इस तरह के किसी भी आदेश से इंकार किया था. वहीं राखी से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 200 रुपए की कटौती की है. (what is gas cylinder rate in mp)

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details