भोपाल। प्रदेश में बादल और कोहरे के बाद को चली बर्फीली हवाओं ने फिजा में ठंडक घोल दी. मप्र के कई जिलों में तेज रफ्तार से चली हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी. इतना ही नहीं प्रदेश के दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी जैसे जिलों में 5 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में शीतलहर है. वहीं आने वाले तीन दिनों में यहां तेज ठंड़ होने के अलर्ट भी मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए है.
- दतिया में अब तक का न्यूनतम तापमान
देश के उत्तरी भाग के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया और मौसम विज्ञान ने का कहना है कि अगले सप्ताह तक भी यही स्थिति बने रहने का अनुमान है तथा उसके बाद ही कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है. प्रदेश के अब तक न्यूनतम तापमान दतिया जिले में 2-3 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वहीं इसके आसपास लगे हुए जिले में भी तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया है.
इसी प्रकार ग्वालियर शहर में भी एक बार फिर सर्दी का सितम लोगों की परेशानी का विषय बन सकता है. आने वाले कुछ दिनों मेंं सर्दी का सितम ज्यादा देखने को मिल सकता है. पिछले दो दिनों से शहर में न्यूनतम तापमान 5-6डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार बादल छटने के कारण सूरज निकलने लगा है, ऐसे में अब सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने से जमीन की गर्मी बाहर निकलती है, इसी कारण तापमान में गिरावट होती है. बादल छाने के कारण यह गर्मी बाहर नहीं जा पाती है, जिससे तापमान में गिरावट नहीं होती है.
- आने वाले हफ्ते में और कंपकंपाएगी सर्दी
मध्य प्रदेश के सागर, दतिया, ग्वालिय, श्योपुर, में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. दिसंबर के महीने में सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपा रही हैं. तो वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है लेकिन उत्तर भारत में हो रही ठंड़ और सर्द हवाओं का असर मध्य प्रदेश में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत में बर्फ़बारी के चलते हाई प्रेशर बना हुआ है. जैसे-जैसे नीचे आते हैं लो प्रेशर की तरफ हवाएं चलती हैं. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में हवाओं का रूख चुंकि उत्तरी है जिसके चलते प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है.
- आज क्या रहेगा इन शहरों का तापमान
भोपाल- अधिकतम का तापमान 25 ℃, न्यूनतम का तापमान 7 ℃