मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में आज से चलेंगी लो फ्लोर बसें, ये होंगे नियम, ऐसे मिलेगा टिकट

राजधानी भोपाल में आज से लो फ्लोर बसें शुरू हो जाएंगी, जो शुरुआती दौर में केवल 2 मार्गों से संचालित होगी. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह के नियमों का पालन किया जाएगा.

Low floor bus will start from today
आज से शुरू होगी लो फ्लोर बस

By

Published : Sep 3, 2020, 6:18 AM IST

भोपाल। कोरोना संकट काल के दौरान शहर में चलने वाली परिवहन व्यवस्था लो फ्लोर बस के पहिए मार्च माह से ही थम गए थे, लेकिन 3 सितंबर यानी गुरुवार से लो फ्लोर बसों की शुरुआत हो रही है.

आज से शुरू होगी लो फ्लोर बस

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में आज से लो फ्लोर बसों की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद आगे के मार्गों का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, तभी वह बस में यात्रा कर सकते हैं.

राज्य शासन के आदेश के 2 सप्ताह बाद दो मार्गो पर लो फ्लोर सिटी बसें शुरू हो रही हैं. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल ) की ओर से आज सुबह आईएसबीटी से पहली बार संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) भैंसाखेड़ी के लिए बस रवाना की जाएगी.

एसआर- 1 मार्ग की बस भैंसाखेड़ी से कोलार बैरागढ़ चीचली (वाया टीटी नगर) तक संचालित होगी. वहीं एसआर -1 (ए) भैंसाखेड़ी चिरायु अस्पताल से कोलार बैरागढ़ चीचली (वाया वल्लभनगर मार्ग) पर बस चलेगी. दोनों मार्गों पर 9 बसें 25-25 मिनट के अंतराल में यात्रियों को मिल सकेंगी.

फिलहाल भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा शहर के केवल दो ही मार्गों पर लो फ्लोर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर इस दौरान यात्री ज्यादा संख्या में मिलते हैं, तो बाकी मार्गों पर भी बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा.

यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा. सभी यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाकर ही बस में यात्रा करने की अनुमति होगी. बसों को समय-समय पर लगातार सेनिटाइज भी किया जाएगा.

बसों में कॉन्टैक्ट लैस टिकटिंग सर्विस लागू की जा रही है, जिसके तहत बस कार्ड, मोबाइल टिकटिंग, सुपर सेवर प्लान, यूपीआई सहित क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट लेने की सुविधा भी यात्रियों को दी जा रही है. बैतूल सहित अन्य मार्गों पर सूत्र सेवा की बसें चलाने की तैयारी भी की जा रही है, लेकिन अभी इसमें 4 से 5 दिन का समय लग सकता है.

शहर में सस्ती परिवहन व्यवस्था देने का उद्देश्य भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा यात्रियों के लिए 10 रुपए का सुपर सेवर कार्ड जारी किया जा रहा है, जिसके माध्यम से व्यक्ति 1 दिन में चार बार यात्रा भी कर सकता है.

वहीं यात्री दूसरे दिन इस कार्ड को सुविधा अनुसार रिचार्ज करवा सकता है. इस व्यवस्था के जरिए सिटी बस सर्विस को कैशलेस तरीके से संचालित किया जा सकेगा. बसों में यात्रा करने वाले लोग अपने स्मार्टफोन पर ‘चलो’ ऐप डाउनलोड कर उसकी मदद से भी बीसीएलएल के खाते में किराए की राशि जमा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details