भोपाल। कोरोना संकट काल के दौरान शहर में चलने वाली परिवहन व्यवस्था लो फ्लोर बस के पहिए मार्च माह से ही थम गए थे, लेकिन 3 सितंबर यानी गुरुवार से लो फ्लोर बसों की शुरुआत हो रही है.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में आज से लो फ्लोर बसों की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद आगे के मार्गों का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, तभी वह बस में यात्रा कर सकते हैं.
राज्य शासन के आदेश के 2 सप्ताह बाद दो मार्गो पर लो फ्लोर सिटी बसें शुरू हो रही हैं. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल ) की ओर से आज सुबह आईएसबीटी से पहली बार संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) भैंसाखेड़ी के लिए बस रवाना की जाएगी.
एसआर- 1 मार्ग की बस भैंसाखेड़ी से कोलार बैरागढ़ चीचली (वाया टीटी नगर) तक संचालित होगी. वहीं एसआर -1 (ए) भैंसाखेड़ी चिरायु अस्पताल से कोलार बैरागढ़ चीचली (वाया वल्लभनगर मार्ग) पर बस चलेगी. दोनों मार्गों पर 9 बसें 25-25 मिनट के अंतराल में यात्रियों को मिल सकेंगी.
फिलहाल भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा शहर के केवल दो ही मार्गों पर लो फ्लोर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर इस दौरान यात्री ज्यादा संख्या में मिलते हैं, तो बाकी मार्गों पर भी बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा.