भोपाल। प्रदेश में पेंशनर को होने वाली गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बजट का अभाव है. पेंशनर्स को 20 साल पहले राज्य सरकार द्वारा तय की गई राशि के हिसाब से ही इलाज के लिए पैसा दिया जा रहा है. बजट बढ़ाने के लिए कर्मचारी संगठन ने एक बार फिर सरकार के सामने मांग रखी है.
पेंशनर्स के इलाज के लिए नहीं है बजट, कर्मचारी संगठन बोले केंद्र के समान हो व्यवस्था - mp news
पेंशन कल्याण मंडल के सदस्य और वरिष्ठ कर्मचारी नेता वीरेंद्र खोंगल ने बताया कि पेंशनर को होने वाली गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बजट का अभाव है.
पेंशन कल्याण मंडल के सदस्य और वरिष्ठ कर्मचारी नेता वीरेंद्र खोंगल ने बताया कि, 1999 में राज्य सरकार ने गंभीर बीमारी से पीड़ित पेंशनरों के लिए दो तरह की व्यवस्था की थी. पहली राज्य के भीतर इलाज के लिए इनमें चार श्रेणियों के कर्मचारी अधिकारियों को न्यूनतम 1.5 हजार और अधिकतम ₹6 हजार सालाना तय किए गए थे. 2013-14 तक सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था थी. कर्मचारी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि, केंद्र के समान इलाज की व्यवस्था की जाए. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पेंशनर की संख्या 4 लाख 62 हजार है.
वित्त वर्ष की शुरुआत में अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन किया जाता था. यदि कोई रजिस्टर्ड पेंशन किसी सरकारी अस्पताल की ओपीडी में चेकअप कराने जाते थे, तो डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाएं अस्पताल प्रबंधन द्वारा खरीद कर दी जाती थी. इसकी सीमा 1 हजार रुपए अधिकतम प्रतिमाह थी. यह सुविधा भी 6 साल पहले बंद कर दी गई, जिसकी वजह से अब सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले पेंशनर की संख्या 10 फीसदी तक कम हो गई है.