मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा,  पुष्पवर्षा कर की पूजा अर्चना - faith of devotees

प्रदेशभर में कई जगहों पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी जगह भक्तों ने भगवान के रथ को पूरी रथयात्रा के दौरान खुद से ही खींचा.

रथयात्रा

By

Published : Jul 5, 2019, 8:55 PM IST

भोपाल/दमोह/पन्ना- प्रदेशभर में जगह-जगह भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. भोपाल, दमोह के साथ पन्ना में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी जगह भक्तों ने भगवान के रथ को पूरी रथयात्रा के दौरान खुद से ही खींचा.

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी

भोपाल के बेरसिया नगर में निकाली गई रथयात्रा शहर के चोपड़ा बाजार स्थित जगन्नाथ स्वामी के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू की गई. जो शहर के मुख्य रास्तों से होती हुई रामजानकी मंदिर एमपी नगर पहुंची. जहां प्रसादी वितरण कर यात्रा का समापन किया गया. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ आकर्षण का केंद्र रहा. जगह-जगह धार्मिक संस्थाओं और भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा कर भगवान की पूजा अर्चना की गई.

वहीं दमोह जिला मुख्यालय पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. जिले में सैकड़ों सालों से भगवान जगन्नाथ की मान्यता कायम है. इसीलिए जिले के दो अलग-अलग स्थानों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राऐं धूमधाम से निकाली गयीं. दोनों रथ यात्राओं में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भगवान जगन्नाथ के भात रूपी प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित थे.

उधर पन्ना में इन दिनों रथ यात्रा महोत्सव है. जिले में स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर में विशेष रथ यात्रा महोत्सव का हर साल आयोजन किया जाता है. इस महोत्सव का एक अलग ही महत्व रहता है. यह महित्सव जेष्ठ शुक्ल पूणिमा से प्रारंभ हो कर लगातार 25 दिनों तक चलता है. यहां पर भी भगवान जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर से बड़ी रथ यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की सख्या में श्रद्धालू उमड़े. भगवान जगनन्नाथ स्वामी जी को वैदिक मंत्रों से प्रसाद लगा महा आरती की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details