भोपाल। राज्य सरकार आम लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का वादा तो कई बार कर चुकी है, लेकिन हकीकत हमेशा उलट रही है. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीजों के परिजन दवाई के लिए अस्पताल के दवा काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बाहर खड़े मरीज के परिजनों को यह खबर नहीं थी कि दवा कांउटर के अंदर किसी स्टाफ, कर्मचारी या डॉक्टर का बर्थ डे सेलिब्रेट किया जा रहा है.
दवा कांउटर पर परेशान होते रहे मरीज के परिजन, अंदर सेलिब्रेट होता रहा बर्थ डे - अंदर सेलिब्रेट होता रहा बर्थ-डे
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीजों को अपनी दवाईयां लेने के लिए अक्सर ही लंबा इंतजार करना पड़ता है और यदि दवा कांउटर के अंदर बर्थ डे मनाया जा रहा हो, तो यह अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.
दवा कांउटर पर परेशान होते रहे मरीज के परिजन
वहीं जब इस मामले की जानकारी बाहर खड़े लोगों को लगी, तो भीड़ में खड़े किसी शख्स ने इस पूरे वाकये का वीडियो शूट कर लिया. गुरुवार को हमीदिया अस्पताल के दवा काउंटर का स्टाफ अंदर जन्मदिन मनाने में व्यस्त था और बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दवा काउंटर के अंदर जन्मदिन मनाते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं.
वहीं इस पूरी घटना सामने आने के बाद अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.