भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के बूथ लेवल पर काम करने वाले देशभर के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता विनोद गोटिया ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के 846 मंडलों में आयोजित किया जायेगा. जहां कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से अपने मन की बात करेंगे.
पीएम मोदी 28 फरवरी को देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, मप्र के 846 मंडलों में आयोजित होगा कार्यक्रम - मेरा बूथ सबसे मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, उनका यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के 846 मंडलों में आयोजित किया जायेगा. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और आम नागरिक भी शामिल होगे.
उन्होंने बताया कि इस बीजेपी के इस संवाद कार्यक्रम में हितग्राही पंच मंडल के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री सहित कार्यकर्ता शामिल होगे. जिसमें बूथ लेवल पर 500 लोग, जिला स्तर पर एक हजार लोग और महानगर स्तर पर 2500 लोगों को इक्ठा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
विनोद गोटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए कार्यकर्ताओं एवं सम्मिलित लोगों को केतली में चाय भी पिलाई जाएगी, यह कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसमें नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में हार से निराश कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लिए जीत का एक नया जोश भरने का काम करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम लोगों से जुड़े रहते हैं, जनता से सीधा संवाद करने के लिए वह मन की बात हर माह करते हैं, तो वही कार्यकर्ताओं से भी संवाद के लिए अलग अलग समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ते हैं. उनके इस कार्यक्रम के लिये मध्यप्रदेश में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है.