भोपाल/दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मतदान की तारीखों का एलान किया.
चुनाव आयोग ने 7 चरणों में मतदान की घोषणा की है. देश भर में वोटिंग की तारीख 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 11, 19 मई तय की गई हैं,जबकि मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान होगा. मध्यप्रदेश में चुनाव की शुरूआत चौथे चरण से होगी और चौथे, पांचवे, छठे, सातवें चरणोंमें मतदान होगा.प्रदेश में 29 अप्रैल को 6 सीट, 6 मई को 7 सीटों पर, 12 मई को 8 सीटों पर 19 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा. इस बार 99 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 23 मई को चुनाव परिणाम आयेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है.
मध्यप्रदेश में चुनावी कार्यक्रम-
चरण | तारीख | सीट |
चौथा चरण | 29 अप्रैल | 6 |
पांचवा चरण | 6 मई | 7 |
छठा चरण | 12 मई | 8 |
सातवां चरण | 19 मई | 8 |
आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव की घोषणा होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्र या प्रदेश सरकार किसी भी तरह की नई घोषणा नहीं कर सकती. आचार संहिता लागू होने से प्रदेश में जारी शिलान्यास-लोकार्पण की राजनीति पर भी लगाम लग गई है, क्योंकि इसके बाद अब किसी भी तरह के सरकारी लोकार्पण और शिलान्यास के काम नहीं किए जा सकते. इसके साथ ही सरकारी खर्च पर ऐसा कोई काम नहीं किया जा सकता जिससे किसी भी राजनीतिक दल को चुनावी फायदा मिले.
इस बार के लोकसभा चुनाव में ये होगा खास
- हर मतदान केंद्र पर लगेंगे VVPAT मशीन
- EVM पर लगाई जायेंगी उम्मीदवारों की तस्वीर
- मतदाताओं को VVPAT से निकली पर्ची दी जायेगी
- इस बार सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
- पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर होंगे मतदान
- दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान
- तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान
- चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान
- पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान
- छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान
- सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान