मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल यात्री ध्यान दें, दो ट्रेनों की सौगात - नई ट्रेनों की सौगात भोपाल

18 और 19 फरवरी को दो नई साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी. रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद स्टेशन पर रुकेंगी.

new trains gifted
नई ट्रेनों की सौगात

By

Published : Feb 17, 2021, 6:41 PM IST

भोपाल। रेलवे ने दो और ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.ये दोनों ट्रेन 18 और 19 फरवरी को चलेंगी जो सप्ताह में एक बार चलेंगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. ये ट्रेन भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद स्टेशन पर रुकेंगी.

गाड़ी संख्या 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हबीबगंज

सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 18 फरवरी से अगली सूचना तक हर गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.25 बजे प्रस्थान करके, अगले दिन 2.47 बजे हरदा पहुंचेगी. फिर 2.49 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 3.55 बजे इटारसी पहुंचेगी. 4.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 4.18 बजे होशंगाबाद पहुंचेगी. 4.20 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर 05.50 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगीय


गाड़ी संख्या 02154 हबीबगंज - लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को हबीबगंज स्टेशन से शाम 6 बजे से प्रस्थान कर, 18.58 बजे होशंगाबाद पहुंचेगी. 19.00 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 19.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 19.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.22 बजे हरदा पहुंचकर, 20.24 बजे हरदा से प्रस्थान करेगी. अगले दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

2024 से 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन: महाप्रबंधक

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी और होशंगाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details