भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील व्यास के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह पांच बजे सुनील व्यास के गुलमोहर स्थित मकान पर दबिश दी. लोकायुक्त ने सीधी स्थित कार्यालय पर भी छापा मारा.
सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के यहां लोकायुक्त का छापा - कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील व्यास के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. अब तक की गयी कार्रवाई में करीब 5 लाख रुपये मिले हैं.
फोटो
लोकायुक्त की टीम ने सुनील व्यास के पिता के घर की भी तलाशी ली. सुनील के पिता एपेक्स बैंक में प्रबंधक के पद से रिटायर्ड हुए हैं. कार्रवाई में लोकायुक्त को सुनील व्यास के घर से पांच लाख रुपये कैश, ज्वैलरी मिली है. लोकायुक्त को जमीन के भी दस्तावेज मिले हैं.
सुनील व्यास के कई खातों और लॉकर्स की जानकारी भी लोकायुक्त को मिली है. फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक ये आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच सकता है.